:4::: युवावस्था को स्वस्थ्य बनाना हमारा दायित्व : सीएस
24 गुम 10 में, सीएस व अन्य.गुमला. सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को आरकेएसके (राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम) के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. उदघाटन करते हुए सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने कहा कि भारत देश में किशोरावस्था अधिक है. इसमें 10 वर्ष से 19 आयु वर्ग के किशोर-किशोरी आते है. यह युवावस्था हमारे […]
24 गुम 10 में, सीएस व अन्य.गुमला. सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को आरकेएसके (राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम) के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. उदघाटन करते हुए सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने कहा कि भारत देश में किशोरावस्था अधिक है. इसमें 10 वर्ष से 19 आयु वर्ग के किशोर-किशोरी आते है. यह युवावस्था हमारे आनेवाली पीढ़ी है. इसे स्वस्थ बनाना हम सभी कर्तव्य है. प्रशिक्षक डॉ सुभाषीष सरकार व डॉ प्रदीप लिंडा ने कहा कि भारत देश में किशोरवस्था की जनसंख्या 35 प्रतिशत है. अगर इसमें युवास्था मिला दिया जाये, तो यह 50 प्रतिशत होगी. यह प्रशिक्षण किशोरावस्था के युवाओं के मानसिक व शारीरिक विकास में सहायक सिद्ध होगी. किशोरावस्था में होनीवाली बीमारियों के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था होगी. मौके पर एसीएमओ डॉ जेपी सांगा, अशोक कुमार लाल, कैलाश राम, डॉ योगेश शरण, प्रमोद कुमार साहू, राहुल कुमार, राजीव कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.