शांतिपूर्ण रामनवमी मनाने का निर्णय
सिसई. थाना परिसर में मंगलवार को रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ राकेश कुमार गोप ने की. बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाने की अपील की गयी. साथ ही सभी महावीर मंडल के सदस्यों द्वारा समन्वय बना कर केंद्रीय महावीर समिति के नेतृत्व में शोभायात्रा निकालने का […]
सिसई. थाना परिसर में मंगलवार को रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ राकेश कुमार गोप ने की. बैठक में शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाने की अपील की गयी. साथ ही सभी महावीर मंडल के सदस्यों द्वारा समन्वय बना कर केंद्रीय महावीर समिति के नेतृत्व में शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में कमेटियों ने जामा मसजिद से लेकर रेफरल अस्पताल सिसई तक लाइट की व्यवस्था करने की मांग की गयी. जिस पर बीडीओ ने लाइट की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. वहीं सत्तासिल्ली मिलन स्थल पर टेंट की व्यवस्था केंद्रीय महावीर मंडल द्वारा करने की बातें कही गयी. मौके पर प्रमुख शनियारो देवी, जिप सदस्य भैरव सिंह खेरवार, बसिया इंस्पेक्टर जेएस मुर्मू, निरंजन सिंह, रहमान अंसारी, शंभू शर्मा, रविंद्र साहू, शकुंतला उरांव, धनीराम यादव, अब्दुल मजीद, फकीर उरांव, फलिंद्र गोप, रवि भारती, मनोज वर्मा, योगेंद्र यादव सहित कई सदस्य उपस्थित थे.