बिशुनपुर के एक्शन प्लान पर बनी रणनीति
24 गुम 15 में बैठक में अधिकारी. प्रतिनिधि, गुमला बिशुनपुर प्रखंड के चार गांव कुमारी, जोरी, बनालात व बनारी का विकास सारंड की तर्ज पर होगा. इसके लिए प्रशासन ने एक्शन प्लान शुरू कर दिया है. इसी के तहत मंगलवार की देर शाम को डीसी गौरी शंकर मिंज की अध्यक्षता में जिला के वरीय अधिकारियों […]
24 गुम 15 में बैठक में अधिकारी. प्रतिनिधि, गुमला बिशुनपुर प्रखंड के चार गांव कुमारी, जोरी, बनालात व बनारी का विकास सारंड की तर्ज पर होगा. इसके लिए प्रशासन ने एक्शन प्लान शुरू कर दिया है. इसी के तहत मंगलवार की देर शाम को डीसी गौरी शंकर मिंज की अध्यक्षता में जिला के वरीय अधिकारियों की बैठक विकास भवन में हुई.
इसमें एक्शन प्लान के तहत सभी विभागों से योजना मांगी गयी थी. उसकी समीक्षा किया गया. वहीं इन गांवों में किस प्रकार विकास होगा, इसकी रणनीति बनी. बताया गया कि इन गांवों में विकास के काम जिला पुलिस व सीआरपीएफ की निगरानी में होगा. एक्शन प्लान के तहत सड़क व पुल बनेंगे. पानी व बिजली उपलब्ध कराया जायेगा. स्वास्थ्य व शिक्षा का लाभ सभी को मिलेगा. जनवितरण दुकान व स्वास्थ्य केंद्र गांव में खुलेगा.
इंदिरा आवास, वृद्धा व विकलांग पेंशन सभी को दिया जायेगा. मनरेगा का लाभ मिलेगा. कृषि को बढ़ावा देने के लिए कार्य होंगे. विकास के साथ सुरक्षात्मक योजना का संचालन किया जायेगा. जिससे आम लोगों का प्रशासन पर भरोसा बढ़ेगा. वे सभी आधारभूत संरचना उपलब्ध करायी जायेगी, जो लोगों की जरूरत है. बैठक में एसपी भीमसेन टुटी, डीडीसी अंजनी कुमारी, एसी चितरंजन कुमार, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विशाल सिंह सहित कई अधिकारी थे.