परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र निर्धारित

गुमला. डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने कहा है कि माध्यमिक परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र उर्सुलाइन कॉन्वेट बालिका उवि व इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र संत इग्नासियुस उवि गुमला को निर्धारित किया गया है. परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त परीक्षक निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर समय पर योगदान देना सुनिश्चित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:03 PM

गुमला. डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने कहा है कि माध्यमिक परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र उर्सुलाइन कॉन्वेट बालिका उवि व इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र संत इग्नासियुस उवि गुमला को निर्धारित किया गया है. परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त परीक्षक निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर समय पर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही मूल्यांकन से परिषद द्वारा स्वीकृति के पश्चात ही मूल्यांकन कार्य से मुक्त हो सकते हैं. योगदान नहीं करनेवाले परीक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version