:4:::: कुएं में डूबने से व्यवसायी की मौत

मृतक सुरेश साहू गुमला में रहता था, खेत देखने गांव गया थाग्रामीणों के सहयोग से रस्सी से बांध कर शव निकाला गया25 गुम 15 में पूछताछ करते एएसआइ.पालकोट. पालकोट थाना के उमड़ा गांव में बुधवार की सुबह को कुएं में डूबने से सुबड़ू साहू का बेटा व्यवसायी सुरेश साहू (45) की मौत हो गयी. उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

मृतक सुरेश साहू गुमला में रहता था, खेत देखने गांव गया थाग्रामीणों के सहयोग से रस्सी से बांध कर शव निकाला गया25 गुम 15 में पूछताछ करते एएसआइ.पालकोट. पालकोट थाना के उमड़ा गांव में बुधवार की सुबह को कुएं में डूबने से सुबड़ू साहू का बेटा व्यवसायी सुरेश साहू (45) की मौत हो गयी. उसका घर गुमला में है और लाह का व्यवसाय करता था. सुबह को खेत व कुआं देखने के लिए उमड़ा गांव गया था. सुरेश की मौत पर काफी संख्या में लोग पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद रस्सी से बांध कर शव को कुएं से निकाला गया था. घटना की सूचना पर पहुंचे एएसआई बिगु राम ने लोगों से पूछताछ के बाद थाने में यूडी केस दर्ज किया है. वहीं शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की चार बेटी व दो बेटा है. वह अक्सर अपने गांव खेत व कुआं देखने जाता था. बुधवार को भी वह गांव गया था और यह हादसा हो गया.

Next Article

Exit mobile version