:::: आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है : विशाल
25 गुम 19 में, वृद्ध को सामग्री बांटते अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलासीआरपीएफ 218 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बुधवार को रायडीह व गुमला के कई गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. इसमें छह गांव के एक हजार से अधिक लोगों के बीच जरूरत के सामान बांटे गये. वृद्ध महिला-पुरुषों को कंबल व कपड़ा दिया […]
25 गुम 19 में, वृद्ध को सामग्री बांटते अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलासीआरपीएफ 218 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बुधवार को रायडीह व गुमला के कई गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. इसमें छह गांव के एक हजार से अधिक लोगों के बीच जरूरत के सामान बांटे गये. वृद्ध महिला-पुरुषों को कंबल व कपड़ा दिया गया. खाना बनाने का बरतन भी बांटा गया. सहायक कमांडेंट विशाल सिंह ने कहा कि आज भी गांवों में कहीं न कहीं जागरूकता की कमी है. अगर गांव के लोग पूरी तरह जागरूक हो जायेंगे, तो निश्चित रूप से समाज में बदलाव आयेगा. आप जनता सुरक्षा की चिंता न करें. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है. हम दिन-रात आपकी ही सुरक्षा के लिए काम करते हैं. अगर कोई परेशानी है, तो उसे बतायंे. उन्होंने युवकों से कहा कि आप पढं़े और देश सेवा के लिए सेना में भरती हों. कुछ लोग मुख्यधारा से भटक गये हैं. उन्हें सही राह पर लाने के लिए हम सभी को मिल कर काम करना होगा. मौके पर रूकरूम, महुआटोली, अंबादोहर, गैनोटोली, लहंडी व पतराटोली गांव के लोगों के बीच जरूरत के सामान बांटे गये. लोगों में काफी उत्साह देखा गया. मौके पर निरीक्षक सुभाष चंद, पंकज जानी, एसके परिदा, दिनेश कुमार राय, जीतेंद्र राय, डीआर कश्यप, विलोद भगत, जगदीप भगत, केश्वर उरांव, नंदलाल उरांव, मंगल उरांव, शशि उरांव, पिठियार उरांव, मंगरा उरांव, विजय उरांव, क्रिस्तोचीत एक्का, जुवेल एक्का, बासु उरांव, सुरेश उरांव, विशेश्वर उरांव, सुमति उरांव, शांति बेक, विप्ता भगत सहित कई लोग थे.