:::: शिक्षा के लिए विद्यालय होना जरूरी : अनिरुद्ध

25 गुम 23 में मंच पर बैठे अतिथि व लोग.बिशुनपुर. स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बिशुनपुर का चतुर्थ स्थापना दिवस बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया. स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य व गीत पेश किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मानव कल्याणकारी विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

25 गुम 23 में मंच पर बैठे अतिथि व लोग.बिशुनपुर. स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बिशुनपुर का चतुर्थ स्थापना दिवस बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया. स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य व गीत पेश किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मानव कल्याणकारी विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे व सामाजिक कार्यकर्ता हरिहर गिरि ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के तसवीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कहा कि किसी भी क्षेत्र में विद्यालय का स्थापना होना एक बड़ी बात है. लेकिन विद्यालय की स्थापना जहां भी हुई, वहां शिक्षा और जागरूकता बढ़ी है. आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं. बेहतर समाज के निर्माता है. यदि आज हमें बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे तो, बच्चे पूरे विश्व में भारत देश का नाम रौशन करेंगे. प्रधानाचार्य बिंदेश्वर साहू ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में शिक्षा की भूमिका अहम होता है. शिक्षक अपने खून पसीने से सींच कर बच्चों को ऊंचाई तक ले जाते हैं. इस अवसर पर जनार्दन भगत, कामेश्वर प्रसाद साहू, भिखु ठाकुर, खेमराज तुरी, रविंद्र सिंह, कमला कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version