टावर से 24 बैटरी की चोरी
सिसई. थाना क्षेत्र के मुरगु गांव में लगे एयरटेल टावर से अज्ञात चोरों ने गत 23 मार्च की रात 24 बैटरी चोरी कर ली. इस संबंध में टावर का देखरेख करनेवाले दीपनाथ साहू ने सिसई थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. ज्ञात हो कि गत सप्ताह पंडरिया गांव में भी अज्ञात […]
सिसई. थाना क्षेत्र के मुरगु गांव में लगे एयरटेल टावर से अज्ञात चोरों ने गत 23 मार्च की रात 24 बैटरी चोरी कर ली. इस संबंध में टावर का देखरेख करनेवाले दीपनाथ साहू ने सिसई थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. ज्ञात हो कि गत सप्ताह पंडरिया गांव में भी अज्ञात चोरों ने 62 बैटरी की चोरी कर ली थी. वहीं 22 मार्च की रात पहामु गांव में नवनिर्मित टावर से भी एक बैटरी की चोरी कर ली थी. अभी तक चोरों का कुछ पता नहीं चल सका है.