हनुमान जयंती पर पूजा सह शोभायात्रा निकाली

गुमला : महावीर मंडल समिति के तत्वावधान में हनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय पटेल चौक स्थित महावीर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करायी गयी. पूजा के उपरांत श्री राम कथा मंडली के सदस्यों ने मंदिर में श्रीरामचरित मानस पाठ व हनुमान चालीसा पाठ कराया. पाठ के उपरांत खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया. प्रसाद वितरण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:17 AM

गुमला : महावीर मंडल समिति के तत्वावधान में हनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय पटेल चौक स्थित महावीर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करायी गयी. पूजा के उपरांत श्री राम कथा मंडली के सदस्यों ने मंदिर में श्रीरामचरित मानस पाठ व हनुमान चालीसा पाठ कराया.

पाठ के उपरांत खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया. प्रसाद वितरण में लगभग दो हजार से अधिक सनातन धर्मावलंबियों ने अपनी सहभागिता निभायी. अपरा चार बजे से केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष अमित पोद्दार, निर्मल गोयल, दामोदर कसेरा, रमेश चीनी, मिशिर कुजूर के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में भगवान श्री राम की जय, जय हनुमान, बजरंगबली की जयकारे से पूरा शहर गूंजायमान हो उठा. शोभायात्रा महावीर मंदिर स्थित अखाड़े से शुरू होकर बड़ा दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर बड़ाइक मुहल्ला, देवी मंडप, टावर चौक, मेन रोड होते हुए लोहरदगा रोड स्थित गोपाल मंदिर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.

जुलूस में शहरी क्षेत्र के विभिन्न अखाड़े अंबेदकर नगर संघ, गोपाल मंदिर संघ, महावीर मंदिर संघ, न्यू गुमला क्लब, सरनाटोली क्लब गुमला सहित अन्य अखाड़ों के युवक गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए चल रहे थे. मौके पर महावीर मंडल समिति के संरक्षक दामोदर कसेरा डीके ने कहा कि समिति द्वारा पहली बार हनुमान जयंती के अवसर पर पूजन सह शोभायात्रा का आयोजन किया गया है.

लेकिन इस वर्ष से समिति के द्वारा हर वर्ष और भी भव्य तरीके से निकाली जायेगी. मौके पर हिमांशु केसरी, मिशिर कुजूर, सुनील दास, संजय वर्मा, सोनल केसरी,विवेक केसरी, अनिकेत केसरी, सुमित केसरी, किशोर केसरी, उदय केसरी, राहुल केसरी, ओम प्रकाश साहू, हर्ष केसरी, हर्ष कसेरा, असगर अली सहित सैंकड़ों सनातन धर्मावलंबी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version