चेंबर की गरिमा को धूमिल कर रहा विद्युत विभाग
गुमला : चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक स्थानीय जशपुर रोड स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष मोहम्मद सब्बू ने की. बैठक में अध्यक्ष, सचिव व सदस्य तिवारी स्टोर के खिलाफ विद्युत विभाग के कनीय अभियंता द्वारा एसटी-एससी मुकदमा करने की सदस्यों ने तीव्र निंदा प्रकट की. सदस्यों ने कहा कि चेंबर व्यापारियों के हित की […]
गुमला : चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक स्थानीय जशपुर रोड स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष मोहम्मद सब्बू ने की. बैठक में अध्यक्ष, सचिव व सदस्य तिवारी स्टोर के खिलाफ विद्युत विभाग के कनीय अभियंता द्वारा एसटी-एससी मुकदमा करने की सदस्यों ने तीव्र निंदा प्रकट की.
सदस्यों ने कहा कि चेंबर व्यापारियों के हित की रक्षा के लिए काम करने के साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी सहभागिता निभाता रहा है. चेंबर के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि होते हैं. ऐसे में उन पर कनीय अभियंता द्वारा केस दर्ज कराना षड़यंत्र है. इसके तहत चेंबर की गरिमा को भंग किया जा रहा है.
चूंकि चेंबर समय समय पर विद्युत विभाग की अवैध कारोबार व मनमानी पर लगातार लगाम लगाता रहा है. इसी कारणवश विद्युत विभाग ने बदले की भावना से ऐसी घटना को अंजाम दिया है. इसके विरोध में सदस्यों ने सीएम, डीजीपी, विद्युत विभाग के चेयरमैन, ऊर्जा मंत्री, उपायुक्त, एसपी, सांसद, विधायक व फेडरेशन ऑफ कॉमर्स को पत्र प्रेषित कर जोरदार आंदोलनात्मक कार्रवाई व अनितिकालीन गुमला बंद का आान किया है. जिसकी सारी जवाबदेही विद्युत विभाग गुमला की होगी.
मौके पर उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता, महेश कुमार लाल, हिमांशु केसरी, अभिजीत जायसवाल, मेघा आनंद, विकास सिंह, अमित माहेश्वरी, अजय भगत, अनमोल गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, अनिल श्वेता, दुर्गा गुप्ता, गोविंद पटेल, राजेश लोहानी, राजेश गुप्ता, सरयू प्रसाद साहू सहित सभी पूर्व अध्यक्ष उपस्थित थे.