गुमला जिले की टॉपर रही अलका
गुमला : जैक द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा 2013 में उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि की छात्र अलका टोप्पो ने 455 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. वहीं द्वितीय स्थान पर संत पात्रिक उवि गुमला के अनमोल कुल्लू 450 अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान पर 443 अंक प्राप्त कर रोशन तिग्गा रहे. अलका टोप्पो ने […]
गुमला : जैक द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा 2013 में उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि की छात्र अलका टोप्पो ने 455 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. वहीं द्वितीय स्थान पर संत पात्रिक उवि गुमला के अनमोल कुल्लू 450 अंक प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान पर 443 अंक प्राप्त कर रोशन तिग्गा रहे.
अलका टोप्पो ने बताया कि वह प्रतिदिन नियमित रूप से 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी. विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा बतायी गयी बातों को ग्रहण कर उन्हें सफलता मिली है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है. अलका कुमारी ने बताया कि वे आगे पढ़ाई जारी कर उच्च पद के लिए प्रयास करेंगी.
जिला टॉपर द्वितीय स्थान पर रहे अनमोल कुल्लू ने बताया कि सफलता प्राप्त कर उन्हें अच्छा लग रहा है.अनमोल कुल्लू की माता गृहिणी व पिता किसान है. अनमोल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व दोस्तों के साथ विद्यालय प्रधान को दिया है. वह अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए इंजीनियर बन कर गुमला जिला का नाम रोशन करना चाहता है. वह सिमडेगा जिला का कोलेबिरा थाना स्थित बोगेकेरा गांव का रहने वाला है.
जिला तृतीय टॉपर रोशन तिग्गा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है. वह आगे पढ़ाई जारी रखकर उच्च पद के पदाधिकारी के बनने की इच्छा जाहिर की है.
इसके लिए वह अपनी पढ़ाई को जारी रखकर अपने गुरुजनों के द्वारा सिखायी बातों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेगा. गुमला स्थित चेटर गांव का रहने वाला है. उसके पिता सरकारी कर्मचारी है.