13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन औषधि केंद्र दो दिन से बंद, मरीज परेशान

जॉली विश्वकर्मा गुमला : सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना जन औषधि केंद्र सदर अस्पताल गुमला में दो दिनों से बंद है. मंगलवार को भी केंद्र में ताला लटकता रहा. उल्लेखनीय है कि अस्पताल में प्रतिदिन साढ़े तीन सौ मरीज इलाज के लिए आते हैं. लेकिन औषधि केंद्र के दो दिनों से बंद होने के बाजार […]

जॉली विश्वकर्मा
गुमला : सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना जन औषधि केंद्र सदर अस्पताल गुमला में दो दिनों से बंद है. मंगलवार को भी केंद्र में ताला लटकता रहा. उल्लेखनीय है कि अस्पताल में प्रतिदिन साढ़े तीन सौ मरीज इलाज के लिए आते हैं.
लेकिन औषधि केंद्र के दो दिनों से बंद होने के बाजार मूल्य से कम मूल्य में दवा मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. औषधि केंद्र के बंद रहने से मरीजों को बाहर के दुकानों से ऊंचे दामों पर दवा की खरीदारी करनी पड़ रही है.
जिसमें अधिकांश मरीज गरीब तबके के होते हैं. जिनके पास दवा खरीदने का पैसा भी नहीं होता है. जबकि दूसरी ओर सदर अस्पताल गुमला में पहले से जीवन रक्षक दवाएं खत्म हो गयी है. ऐसे समय में जन औषधि केंद्र बंद होने से समस्या बढ़ गयी है. इस संबंध में प्रभारी डीएस डॉ आरएन यादव ने कहा कि जन औषधि केंद्र में मात्र एक फार्मासिस्ट श्याम कुमार प्रतिनियुक्त हैं. जो पितृत्व अवकाश में है. जिसके कारण औषधि केंद्र बंद है. किसी अन्य फार्मासिस्ट के संबंध में कहा कि विभाग में फार्मासिस्ट का अभाव है. नहीं तो दूसरे फार्मासिस्ट को प्रतिनियुक्त किया जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें