26 वर्ष में एक चापानल लगा, वह भी खराब

गुमला : गुमला से 13 किमी दूर लांजी गांव में मात्र एक चापानल लगा है. यह चापानल 26 वर्ष पहले 1989 में लगा था. जो आज बेकार है. इस कारण लोगों का हर गरमी में पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. इस संबंध में गांव के लोगों ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:59 AM
गुमला : गुमला से 13 किमी दूर लांजी गांव में मात्र एक चापानल लगा है. यह चापानल 26 वर्ष पहले 1989 में लगा था. जो आज बेकार है. इस कारण लोगों का हर गरमी में पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. इस संबंध में गांव के लोगों ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है. जिसमें लोगों ने कहा है कि लांजी गांव एनएच के किनारे है.
विपता साहू के घर के सामने एक चापानल लगा था. लेकिन वह खराब हो गया. गांव में 25 परिवार है. जिसके सामने पानी की विकट समस्या है. गांव के लोगों ने नया चापानल लगवाने की मांग की है. ज्ञापन में विपता साहू, बाबूलाल साहू, विनोद साहू, प्रवेश साहू, सरिता देवी, शिव साहू, संदीप साहू, गोविंद साहू, दीपक साहू, गोपाल साहू, भागीरथ साहू, मदन साहू, हरिंद्र साहू, घमड़ साहू, जगेश्वर साहू का नाम है.

Next Article

Exit mobile version