वार्ड नं 13 का काम नहीं करेंगे
गुमला : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 की वार्ड पार्षद गायत्री शर्मा ने नपं कार्यालय में सामुदायिक संगठनकर्ता के पद पर कार्यरत विमला देवी को जाति सूचक शब्द कही हैं. गाली-गलौज भी दी. इससे नपं के कर्मचारी व एक विशेष जाति के लोग गुस्सा में हैं. पहले भी गायत्री शर्मा इस प्रकार के अपशब्द […]
गुमला : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 की वार्ड पार्षद गायत्री शर्मा ने नपं कार्यालय में सामुदायिक संगठनकर्ता के पद पर कार्यरत विमला देवी को जाति सूचक शब्द कही हैं. गाली-गलौज भी दी. इससे नपं के कर्मचारी व एक विशेष जाति के लोग गुस्सा में हैं. पहले भी गायत्री शर्मा इस प्रकार के अपशब्द कह चुकी है.
इस कारण मामला बढ़ गया. नपं के लोग डीसी कार्यालय पहुंचे और वार्ड पार्षद के खिलाफ लिखित कंपलेन किया. वहीं विमला देवी ने गायत्री शर्मा के खिलाफ एसटी/एससी थाने में एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. कर्मचारियों ने गायत्री शर्मा के इस रवैये के खिलाफ वार्ड नंबर 13 में किसी भी प्रकार का काम करने मना कर दिया है. नाली की सफाई नहीं होगी. हड़ताल भी शुरू कर दिया.
दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो : कर्मचारी संघ : अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार व सचिव बलिराम पासवान ने कहा कि किसी को भी जातीयता को लेकर गाली-गलौज करने का अधिकार नहीं है. संविधान में भी कहीं नहीं लिखा है कि जातीयता को लेकर किसी के साथ अभद्र व्यवहार किया जाये. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ताकि भविष्य में फिर से कोई किसी को जातीयता को लेकर गाली-गलौज न करें.