गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के झारखंड डीपा के समीप मंगलवार को टेंपो पलट जाने से टेंपो मालिक भोला साहू की पत्नी लक्ष्मी साहू(38) की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों में मृतक लक्ष्मी साहू की पुत्री अनिष साहू(7), जितेंद्र मुंडा (17) व फुआ फुदो कुमारी(18) व टेंपो चालक गोसई उरांव शामिल हैं. घायलों का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल गुमला में होने के उपरांत गंभीर रूप से घायल फुदो कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार टेंपो मालिक भोला साहू की पत्नी व पुत्री रक्षा बंधन के दिन हासदोन ग्राम गये थे. रक्षा बंधन के उपरांत मंगलवार को हासदोन से गुनिया ग्राम लौटने के क्रम में झारखंड डीपा के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलट जाने से लक्ष्मी साहू की मौत व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.