पार्टी और माटी के लिए काम करेंगे
गुमला : पूर्व विधायक भूषण तिर्की दोबारा झामुमो के जिला अध्यक्ष चुने गये. अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि वे शुरू से ईमानदारी पूर्वक पार्टी व माटी के लिए काम करते आये हैं. झामुमो बलिदानी पार्टी है. झारखंड अलग राज्य करने व यहां के विकास के लिए झामुमो ने अपना खून बहाया है. शिबू सोरेन […]
गुमला : पूर्व विधायक भूषण तिर्की दोबारा झामुमो के जिला अध्यक्ष चुने गये. अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि वे शुरू से ईमानदारी पूर्वक पार्टी व माटी के लिए काम करते आये हैं. झामुमो बलिदानी पार्टी है. झारखंड अलग राज्य करने व यहां के विकास के लिए झामुमो ने अपना खून बहाया है. शिबू सोरेन ने राज्य को अपना पूरा जीवन दे दिया.
आज भी वे राज्य के विकास व तरक्की के लिए काम करते आ रहे हैं. जिले की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बहुत जल्द चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. यहां सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है. गुमला की बेटियां दिल्ली में बेची जा रही है. लेकिन सरकार पलायन रोकने में विफल है. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. पार्टी के सभी नेताओं से संगठन को मजबूत करने की अपील की है.