39 पेड़ काटने पर 390 पौधा लगाना था चार साल में भी, लेकिन आज तक 1 भी नहीं हुआ पौधारोपण

रेफरल अस्पताल बसिया परिसर में नये भवन के निर्माण में निर्धारित शर्तों का संवेदक द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जाने का मामला प्रकाश में आया है. अस्पताल भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 1:56 PM

रेफरल अस्पताल बसिया परिसर में नये भवन के निर्माण में निर्धारित शर्तों का संवेदक द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जाने का मामला प्रकाश में आया है. अस्पताल भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका हैं. लेकिन जिस शर्त के तहत अस्पताल का भवन बना हैं. उसका पालन अब तक नहीं हो पाया हैं. यहां बता दें कि नये भवन बनाने से पूर्व यहां लगे 39 पेड़ों को काटा गया था. वन विभाग के अनुसार 39 पेड़ों को काटने के बाद उसके स्थान पर 390 पौधा लगाना था.

लेकिन चार साल बाद भी यहां एक पेड़ भी नहीं लगाया गया है. जानकारी के अनुसार जुनैद कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 12 करोड़ की लागत से अस्पताल में भवन का निर्माण कराया जा गया है. इसके लिए चार वर्ष पूर्व 39 पेड़ों की कटाई की गयी थी. निर्धारित शर्तों के अनुसार इसके बदले संवेदक को 390 पेड़ लगाते हुए उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी थी.

लेकिन अस्पताल भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी यहां एक भी पौधा नहीं लगाया गया. इस मामले संबंध में पूछे जाने पर डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि वन विभाग द्वारा संवेदक को पेड़ लगाने के लिए कोषागार में राशि जमा करने का निर्देश दिया गया था. जिस पर संवेदक ने अस्पताल परिसर में जमीन खाली होने एवं खुद से पेड़ लगाने का आश्वासन दो वर्ष पूर्व ही दिया था. श्री वर्मा ने कहा कि पेड़ नहीं लगाने पर संवेदक पर अवश्य कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version