कुएं से महिला का शव बरामद
कामडारा. कामडारा पुलिस ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सुरहु बाजारटांड़ से एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. महिला की पहचान रायकेरा गांव की बसंती टोपनो (50) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि गत शुक्रवार को वह […]
कामडारा. कामडारा पुलिस ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के सुरहु बाजारटांड़ से एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. महिला की पहचान रायकेरा गांव की बसंती टोपनो (50) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि गत शुक्रवार को वह सुरहु बाजारटांड़ कुछ सामग्री खरीद-बिक्री करने गयी थी. इसी दौरान बाजारटांड़ में किसी बात को लेकर शोरगुल हुई और बसंती कुएं में गिर गयी.