अभिभावक खुश, निजी स्कूल नाखुश

निजी स्कूलों के निदेशक-एचएम के साथ डीसी ने की बैठक गुमला : डीसी गौरी शंकर मिंज के फैसले से अभिभावक खुश हैं. लेकिन निजी स्कूल के एचएम व निदेशक नाखुश हैं. क्योंकि निजी स्कूलों की कमाई पर रोक लग गयी है. स्कूलों को हर साल लाखों रुपये की कमाई होती थी. अब वह बंद हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:36 AM
निजी स्कूलों के निदेशक-एचएम के साथ डीसी ने की बैठक
गुमला : डीसी गौरी शंकर मिंज के फैसले से अभिभावक खुश हैं. लेकिन निजी स्कूल के एचएम व निदेशक नाखुश हैं. क्योंकि निजी स्कूलों की कमाई पर रोक लग गयी है. स्कूलों को हर साल लाखों रुपये की कमाई होती थी. अब वह बंद हो जायेगी. देर से ही सही, पर सही फैसला आया है.
अभिभावकों ने आवाज उठायी. प्रभात खबर जनता की आवाज बनी. नतीजा जनता की जीत हुई. निजी स्कूलों द्वारा लिये जा रहे फीस को लेकर विकास भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी ने की. बैठक में अभिभावक व निजी स्कूलों के एचएम व निदेशक भी थे. सभी की बात सुनी गयी. इसके बाद डीसी ने जो निर्णय लिया, वह अभिभावकों के हित में रहा. बैठक के बाद बात करते हुए डीसी ने साफ कहा : निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलने देंगे. शिक्षा अधिकार अधिनियम का सख्ती से पालन होगा. किसी भी स्थिति में अभिभावकों का पैसा लूटने नहीं देंगे. मैंने सभी स्कूलों से कहा है. स्कूल का लेखा-जोखा जमा करेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जायेगी. छात्र पढ़ने जाते हैं. उन्हें अच्छी शिक्षा मिले. डीसी ने डीएसइ व डीइओ को इस पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है.
पैसा उगाही पर रोक लगे : चेंबर
बैठक में चेंबर के अध्यक्ष मोहम्मद सब्बू, सचिव हिमांशु केशरी, कोषाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल रॉकी, मेघा आनंद ने निजी स्कूलों द्वारा अवैध रूप से लिये जा रहे पैसा पर अपनी बात रखे. वहीं डीसी को पांच सूत्री ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें किन किन क्षेत्रों में फीस लिया जा रहा है. उसकी जानकारी दी गयी है. वहीं जो निर्णय लिया गया है, उसका कड़ाई से पालन करने की मांग की है.
गरीब बच्चों का स्कूल में दाखिला हो
भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा है कि अभिभावक जिस प्रकार परेशान थे. आज डीसी की पहल से खुशी मिली है. निजी स्कूल जिस प्रकार गोरखधंधा कर रहे थे, उसपर निति रूप से रोक लगेगी. निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का दाखिला कराने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version