Advertisement
दायित्वपूर्वक कार्य करें: डीसी
गुमला : विद्यालय में बच्चों के नामांकन, ठहराव और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सोमवार से सर्वशिक्षा अभियान गुमला का विद्यालय चलें-चलायें अभियान शुरू हो गया है. इसके तहत विद्यालय में अभी तक जिन बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है अथवा जो बच्चे पढ़ाई छोड़ चुके हैं, उन्हें विद्यालय से जोड़ा जायेगा. शिक्षा विभाग के सर्वे […]
गुमला : विद्यालय में बच्चों के नामांकन, ठहराव और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सोमवार से सर्वशिक्षा अभियान गुमला का विद्यालय चलें-चलायें अभियान शुरू हो गया है. इसके तहत विद्यालय में अभी तक जिन बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है अथवा जो बच्चे पढ़ाई छोड़ चुके हैं,
उन्हें विद्यालय से जोड़ा जायेगा. शिक्षा विभाग के सर्वे के अनुसार पूरे गुमला जिला में अभी भी छह से 14 वर्ष आयु वर्ग के कुल 17,199 बच्चे ऐसे हैं जो, अभी तक विद्यालय नहीं पहुंच सके हैं.
इन्हीं बच्चों को विद्यालय से जोड़ने और ठहराव कराने की दिशा में पहल शुरू हो गया है. सोमवार को स्थानीय नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर अभियान का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि डीसी गौरी शंकर मिंज ने विधिवत रूप से अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सैंकड़ों बच्चे ऐसे हैं, जो अभी तक विद्यालय में नामांकित नहीं हैं. इन बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिति करवाने और विद्यालय में बच्चों का ठहराव बनाये रखने के उद्देश्य से आयोजित यह अभियान काफी सराहनीय पहल है.
लेकिन इस पहल के सफल क्रियान्वयन में हम सबों को अपना दायित्व समझ कर निर्वहन करना पड़ेगा. तभी यह अभियान सफल होगा और जिले के शत-प्रतिशत बच्चे विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करेंगे. क्योंकि शिक्षा वह चीज है जो, परिवार, समाज और देश को गौरवान्वित करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement