शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं होता
विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन गुमला : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत बुधवार को नगर भवन में एकदिवसीय प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइएएस सूरज कुमार, बीडीओ सुनील चंद्रा व प्रमुख मंजूलता देवी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर उदघाटन किया. आइएएस ने कहा कि […]
विद्यालय चलें चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन
गुमला : विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत बुधवार को नगर भवन में एकदिवसीय प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइएएस सूरज कुमार, बीडीओ सुनील चंद्रा व प्रमुख मंजूलता देवी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर उदघाटन किया.
आइएएस ने कहा कि राज्य में साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा विद्यालय चलें चलायें अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विद्यालय में बच्चों के नामांकन, ठहराव व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि शिक्षा अमूल्य धन है.
शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं होता है. और न ही इसकी चोरी हो सकती है. आप सभी जनप्रतिनिधि, एसएमसी सदस्य व शिक्षक अपने अपने क्षेत्र के बच्चों को विद्यालय से जोड़ें. ताकि वे शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य उज्जवल बना सके. बीडीओ सुनील चंद्रा ने कहा कि अभियान के तहत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में व छह से 14 वर्ष के आयुवाले बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा. आप सभी शिक्षक व जनप्रतिनिधि शत-प्रतिशत नामांकन कराते हुए विद्यालय में बच्चों के ठहराव के लिए कार्य करें.
प्रमुख मंजूलता देवी ने भी शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों को राज्य व जिला की साक्षरता दर बढ़ाने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की अपील की. इससे पूर्व स्वागत भाषण बीइइओ नरेंद्र पाठक ने कहा कि प्रखंड के 2677 बच्चे विद्यालय में नामांकित नहीं है.
जिन्हें हमारे प्रयास से नामांकन करा कर शिक्षा के प्रति प्रेरित करना हमारा कर्तव्य होगा. मंच का संचालन दीप ज्योति गोप व माया सिन्हा ने किया. मौके पर बीपीओ तपेश्वर कुमार साहू, कनीय अभियंता जुलकर नैन अंसारी, राजदीप गुप्ता, सुमित नंद, मंजूला कुमारी, संध्या कुमारी, भुवनेश्वरी कुमारी, आंनद रवि भूषण, शत्रुघ्न कुमार, मीरा गुप्ता सहित सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक, जनप्रतिनिधि व एसएमसी सदस्य उपस्थित थे.