एक सप्ताह में समस्या दूर करेंगे : डीसी
गुमला : झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले बॉक्साइट ट्रकों के मालिक शनिवार को डीसी गौरी शंकर मिंज से उनके कार्यालय में मुलाकात किये. ट्रक ऑनर्स के लोगों ने कहा कि पिछले दो माह से ट्रकों का परिचालन ठप है. अतिरिक्त किराया व अन्य मांगों को लेकर ट्रक ऑनर्स हड़ताल पर हैं. जियोमैक्स और […]
गुमला : झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले बॉक्साइट ट्रकों के मालिक शनिवार को डीसी गौरी शंकर मिंज से उनके कार्यालय में मुलाकात किये. ट्रक ऑनर्स के लोगों ने कहा कि पिछले दो माह से ट्रकों का परिचालन ठप है.
अतिरिक्त किराया व अन्य मांगों को लेकर ट्रक ऑनर्स हड़ताल पर हैं. जियोमैक्स और हिंडाल्को कंपनी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे ट्रक मालिकों के सामने कई समस्या उत्पन्न हो रही है. समस्या सुनने के बाद डीसी ने कहा है कि कंपनी के लोगों से बात करके एक सप्ताह के अंदर समस्या को दूर किया जायेगा. बॉक्साइट क्षेत्र के व्यापार में किसी प्रकार की आंच नहीं आने देंगे.
मौके पर समीर भगत, दीपक सर्राफ, मोहम्मद मोख्तार अंसारी, मोहम्मद कैस, प्रेम कुमार साहू, शशि भूषण सिंह, मुख्तार अंसारी, नीरज कुमार साहू, अरुण कुमार साहू, गुड्डू खान, अशोक उरांव, कन्हाई प्रसाद, विरेंद्र यादव, दिनेश कुमार, खितेंद्र यादव, अमित कुमार साहू, प्रमोद कुमार, आफताब आलम सहित कई लोग थे.