30 तक सेवा पुस्तिका ऑनलाइन करें

कार्यशाला में बायोमेट्रिक्स से उपस्थिति दर्ज करने पर भी चर्चा गुमला : डीसी गौरी शंकर मिंज ने जिले के सभी सरकारी विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों को 30 अप्रैल तक सेवा पुस्तिका ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है. शनिवार को एचआरएमएस (मानव संपदा) को लेकर विकास भवन सभागार गुमला में आयोजित एकदिनी कार्यशाला में सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 10:16 AM
कार्यशाला में बायोमेट्रिक्स से उपस्थिति दर्ज करने पर भी चर्चा
गुमला : डीसी गौरी शंकर मिंज ने जिले के सभी सरकारी विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों को 30 अप्रैल तक सेवा पुस्तिका ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है. शनिवार को एचआरएमएस (मानव संपदा) को लेकर विकास भवन सभागार गुमला में आयोजित एकदिनी कार्यशाला में सबसे पहले सभी सरकारी विभागों के पदाधिकारियों को सेवा पुस्तिका का संधारण करने और उसे फार्म में भरने की जानकारी दी गयी.
इ-डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर अमर हुडमरे ने अधिकारियों व पदाधिकारियों को सेवा पुस्तिका भरने व उसका संधारण कर ऑनलाइन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डीसी ने बताया कि 30 अप्रैल तक सेवा पुस्तिका हर हाल में ऑनलाइन करना है. इसके प्रत्येक विभाग के पदाधिकारी अपने सहित संबंधित विभाग के कर्मचारियों का भी सेवा पुस्तिका का संधारण करना शुरू कर दें. सेवा पुस्तिका संधारण होते ही वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर दें. यदि किसी पदाधिकारी या कर्मी के सेवा पुस्तिका ऑनलाइन नहीं होता है तो, उसके वेतन निकासी पर रोक लग जायेगी.
बैठक में डीडीसी अंजनी कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर रंजना बम्र्मन, नैप डायरेक्टर नयनतारा केरके, चैनपुर एसडीओ सीमा कुमारी उदयपूरी, बीडीओ सुनील चंद्र, श्वेता वेद, रविंद्र गुप्ता, डीपीआरओ सुनीता धान सहित सभी कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version