विवाहिता को मार डाला

भाई ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप गुमला : दहेज की खातिर शादीशुदा महिला रीना कुमारी (25) की कथित रुप से जान से मार देने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला गुमला शहर के पालकोट रोड की है. जहां अमित गुप्ता व उसके परिजनों ने दहेज की खातिर रीना कुमारी (25) को शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 4:04 AM

भाई ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

गुमला : दहेज की खातिर शादीशुदा महिला रीना कुमारी (25) की कथित रुप से जान से मार देने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला गुमला शहर के पालकोट रोड की है. जहां अमित गुप्ता उसके परिजनों ने दहेज की खातिर रीना कुमारी (25) को शुक्रवार की रात मौत के घाट उतार दिया.

शनिवार की सुबह रीना कुमारी के भाई सह सासाराम रोहतास निवासी गौतम प्रसाद गुप्ता ने गुमला थाना में रीना के पति अमित गुप्ता, सास मालती देवी, ननद सुमन गुप्ता, बहनोई संजय गुप्ता देवर सुमित गुप्ता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें आरोप लगाया है कि दहेज की खातिर उसकी बहन रीना कुमारी को प्रताड़ित कर हत्या कर दी गयी है.

कहा है कि उसकी बहन की शादी नौ फरवरी 2010 को हिंदू रीति रिवाज के साथ पालकोट रोड निवासी अमित कुमार गुप्ता के साथ हुई थी. शादी के छह माह बाद से ही रीना के बहनोई अमित गुप्ता, सास मालती देवी, ननद सुमन गुप्ता, ननदोशी संजय गुप्ता देवर सुमित गुप्ता छोटीछोटी बातों को लेकर गाली गलौज, मारपीट कर दहेज की मांग करते थे. दहेज में वे पांच लाख रुपया नगद एक सोने की चेन मांगा करते थे.

इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जाहिर करने पर 30 अगस्त को मेरी बहन के साथ काफी मारपीट की गयी. जिसके कारण मेरी बहन की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना के संबंध में रीना कुमारी की ननद सुमन गुप्ता ने बताया कि रीना कुमारी के दिमागी हालत ठीक नहीं थे.

जिस कारण हम सभी उसे दिखाने के लिए 30 अगस्त को सदर अस्पताल गुमला ले गये थे. जहां चिकित्सकों ने बताया कि रीना को कुछ बीमारी नहीं है. कैलशियम प्रोटीन टैबलेट का सेवन करने के लिए चिकित्सक ने दिया था. मन की संतुष्टि नहीं होने पर 31 अगस्त को हम सबों ने वाहन कर रांची ले जा रहे थे.

इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में रीना कुमारी के भाई गौतम प्रसाद साहू ने पत्रकारों को बताया कि शादी के बाद से ससुराल वालों द्वारा 5 लाख रूपया नगद एक सोने की चेन की मांग को लेकर बहन रीना कुमारी को प्रताड़ित किया जाता था.

रीना की शादी के बाद तो उसे मायके जाने दिया जाता था और ही किसी रिश्तेदार से मिलने दिया जाता था. विगत 28 अगस्त को मैं गुमला आया था. बहन रीना कुमारी से मिल कर गया था. वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य थी. बहन के मिलने के समय मेरी बहन के पति अमित गुप्ता परिवार के सभी सदस्यों ने मुत्राओं गाली गलौज कर धक्का मुक्की कर घर से निकाल दिया. 29 अगस्त को सासाराम पहुंचने पर मुत्राओं दूरभाष पर सूचना मिली की रीना की दिमागी हालत ठीक नहीं रहने पर ससुरालवाले उसे रांची ले जा रहे हैं.

सूचना पर मैं गुमला आया और रीना को संदेहास्पद स्थिति में मृत पाया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर मृतका के परिजनों को सौंप दिया है. इधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

अभी अनुसंधान जारी है. घटना की सूचना पर मृतका के दर्जनों लोग समाज के लोग पहुंच गये थे. इधर पुलिस ने मृतका के पति उसकी बहन को हिरासत में लिया.

Next Article

Exit mobile version