भरनो : झारखंड मजदूर यूनियन के भरनो प्रखंड अध्यक्ष शनि उरांव ने सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय भरनो का निरीक्षण किया. विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों से मुलाकात की और समस्याओं के बारे में जानकारी ली. प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश राय ने बताया कि विद्यालय में कुल 1600 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. लेकिन इतने विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में पेयजल, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इन अभावों के कारण विद्यार्थियों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी परेशानी होती है. प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि विद्यालय में शिक्षक अपना मनमाना कार्य करते हैं. जिससे विद्यार्थियों का पठन-पाठन भी प्रभावित होता है. समस्या सुनने के बाद शनि उरांव ने समाधान का आश्वासन दिया. कहा कि जिले में अधिकारियों से वार्ता करेंगे और सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करेंगे. मौके पर रंजीत उरांव, बिरसा उरांव, सोमरा उरांव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
स्कूल में पेयजल व शौचालय नहीं
भरनो : झारखंड मजदूर यूनियन के भरनो प्रखंड अध्यक्ष शनि उरांव ने सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय भरनो का निरीक्षण किया. विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों से मुलाकात की और समस्याओं के बारे में जानकारी ली. प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश राय ने बताया कि विद्यालय में कुल 1600 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. लेकिन इतने विद्यार्थियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement