:4:::: शहर में ट्रक घुसते ही लगता है जाम

जनता की मांग : बाइपास सड़क बनें23 गुम 7 में, बड़ी ट्रक घुसने पर ऐसे होती है सड़क जाम.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर की सड़कें संकीर्ण है. इस कारण बड़ी ट्रक शहर में घुसते ही सड़क जाम हो जाता है. अगर, बाइपास सड़क बना हुआ होता तो शहर में जाम नहीं लगती और न ही लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 7:04 PM

जनता की मांग : बाइपास सड़क बनें23 गुम 7 में, बड़ी ट्रक घुसने पर ऐसे होती है सड़क जाम.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर की सड़कें संकीर्ण है. इस कारण बड़ी ट्रक शहर में घुसते ही सड़क जाम हो जाता है. अगर, बाइपास सड़क बना हुआ होता तो शहर में जाम नहीं लगती और न ही लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. सबसे ज्यादा जाम मेन रोड, जशपुर रोड, सिसई रोड, टावर चौक, पोद्दार धर्मशाला व पालकोट रोड में लगती है. क्योंकि इन सब स्थानों पर दुकानदार दुकान का सारा सामान सड़क के किनारे लगा देते हैं. शहर में कहीं पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. ग्राहक भी अपने वाहन दुकान के सामने सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं. इससे बड़ी गाड़ी के शहर में घुसने के बाद जाम लग जाता है. प्रशासन ने सभी दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने के लिए कहा है. लेकिन दुकानदार अपनी कमाई के लिए दूसरे को परेशान कर रहे हैं. कई दुकानदार सामानों का लोडिंग व अनलोडिंग भी सड़क में गाड़ी खड़ा करके करते हैं, जिससे भी जाम लगता है.

Next Article

Exit mobile version