वंदना अभ्यास वर्ग शुरू
घाघरा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवडीहा में शुक्रवार को लोहरदगा प्रकल्प के दो दिवसीय वंदना अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सरस्वती वंदना के साथ व चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर प्रमुख सुभाष दुबे ने कहा कि 25 विद्यालय से 25 आचार्य व 50 भैया को विद्यालय के एचएम राकेश […]
घाघरा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नवडीहा में शुक्रवार को लोहरदगा प्रकल्प के दो दिवसीय वंदना अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सरस्वती वंदना के साथ व चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. मौके पर प्रमुख सुभाष दुबे ने कहा कि 25 विद्यालय से 25 आचार्य व 50 भैया को विद्यालय के एचएम राकेश गुंजन, संभाग निरीक्षक सुभाष दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं एचएम ने कहा कि वंदना अभ्यास वर्ग का उद्देश्य आदर्श शिक्षा प्रणाली को बनाना है. जिससे संस्कार युक्त शिक्षा के साथ साथ विद्यालय में संस्कृत व्यवस्था में वृद्धि लाना है. अभ्यास वर्ग को सफल बनाने में देवरत सिंह, फाल्गुनी सिंह, जयप्रकाश सिंह, नितरन टोप्पो, सुलेखा कुमारी का योगदान है.