साक्षरता दर बढ़ाना है : एसडीओ

स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत शत प्रतिशत नामांकन को लेकर एसडीओ ने की बैठक 24 गुम 7 में अधिकारियों से बैठक करती एसडीओ.प्रतिनिधि, गुमलास्कूल चलें, चलायें अभियान की सफलता व सरकार के एटीआइ डायरेक्टर डॉक्टर प्रवीण शंकर के निर्देश के बाद गुमला एसडीओ डॉक्टर नेहा अरोड़ा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में गुमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 7:04 PM

स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत शत प्रतिशत नामांकन को लेकर एसडीओ ने की बैठक 24 गुम 7 में अधिकारियों से बैठक करती एसडीओ.प्रतिनिधि, गुमलास्कूल चलें, चलायें अभियान की सफलता व सरकार के एटीआइ डायरेक्टर डॉक्टर प्रवीण शंकर के निर्देश के बाद गुमला एसडीओ डॉक्टर नेहा अरोड़ा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में गुमला अनुमंडल क्षेत्र पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, डीइओ नीरु पुष्पा टोप्पो, सीएस, बीडीओ व बीइइओ उपस्थित थे. बैठक में जिले के 17,199 अनामांकित बच्चों का आंगनबाडी केंद्र अथवा विद्यालय में नामांकन कराने को लेकर बनायी गयी रणनीति पर चर्चा की गयी. मौके पर एसडीओ ने कहा कि तीन से छह वर्ष के बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्र व छह वर्ष से ऊपर के बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराना है. कहा कि जिन 17,199 बच्चों को चिन्हित किया गया है. हो सकता है कि बच्चे उससे भी ज्यादा संख्या में अनामांकित हो अथवा उसमें से कई बच्चे ऐसे भी हो सकते हैं जो, निजी विद्यालयों में नामांकन करा लिये हो. इसलिए सभी बच्चों पर नजर रखते हुए नामांकन शत प्रतिशत करना है. साथ ही प्रत्येेक नामांकित बच्चों का नाम, पिता का नाम, पता, किस विद्यालय व कक्षा में नामांकन हुआ आदि विषयों का पूरा रिपोर्ट तैयार करें. यदि जिले में हमें साक्षरता दर के प्रतिशत को बढ़ाना है तो, हम सभी को मिल कर व समन्वय स्थापित कर काम करना है और हर हाल में हमें जिले में साक्षरता दर का प्रतिशत बढ़ाना है.

Next Article

Exit mobile version