कलश यात्रा में शामिल हुई 101 महिलाएं
24 गुम 15 में नदी से जल उठा कर देते भिखारी भगत.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड के आदर ग्राम में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई. प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 101 महिलाओं व युवतियों ने अपनी सहभागिता निभायी. कलश यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण […]
24 गुम 15 में नदी से जल उठा कर देते भिखारी भगत.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड के आदर ग्राम में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई. प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 101 महिलाओं व युवतियों ने अपनी सहभागिता निभायी. कलश यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर तेंबा ढोड़हा नदी से जल उठा कर पुन: मंदिर परिसर पहुंच कर सभा मंे तब्दील हो गयी. मंदिर परिसर पहुंचने पर पंडित बलदेव मणि मिश्रा व दुधेश्वर मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कराया. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार से पंचाग पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा की. इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में संध्या में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. समारोह को सफल बनाने में भिखारी भगत, कुमार रवि, गोपाल गोप, बंधन महतो, शिवशंकर राम, गोविंद गोप, महावीर प्रसाद, अशोक साहू, सुमंत ठाकुर सहित सैकड़ों सनातन धर्मावलंबी शामिल थे.