28 तक प्रतिवेदन जमा करंे : बीडीओ
रायडीह. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीएलओ की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ शिशिर कुमार सिंह ने की. बैठक में खाद्य सुरक्षा प्रपत्र की प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने 60 प्रतिशत से कम प्राप्त प्रतिवेदन पर बीएलओ को कड़ी फटकार लगायी. वहीं अनुपस्थित बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग […]
रायडीह. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीएलओ की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ शिशिर कुमार सिंह ने की. बैठक में खाद्य सुरक्षा प्रपत्र की प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने 60 प्रतिशत से कम प्राप्त प्रतिवेदन पर बीएलओ को कड़ी फटकार लगायी. वहीं अनुपस्थित बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बीडीओ ने अधिनियम के तहत प्रपत्र 6, 7, 8 क में प्रगति लाने व 28 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से कार्य पूर्ण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही स्कूल चलें, चलायें अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया. मौके पर सुनील कुमार, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र कुमार,अश्फाक अहमद सहित कई बीएलओ उपस्थित थे.