चैनपुर. राजकीय उत्क्रमित मवि कुर्कुट टोली चैनपुर में विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत अनामांकित बच्चों को चिन्हित कर नामांकन कराया गया. जिसमें वर्ग प्रथम में सात, वर्ग षष्ठ में चार छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया. इस अवसर पर एचएम मनोज ने कहा कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को अंडा मिलेगा. जिससे बच्चों का ठहराव विद्यालय में होगा. मौके पर मरिया गोरेती एक्का, इजरंस कु जूर, इसधक खेस, ओडिल तिर्की, हीरामुनी बाइ, अध्यक्ष माघी तिर्की, जीवंती उराइन, संयोजिका सुषमा मिंंज सहित एसएमसी सदस्य व अभिभावक उपस्थित थे.
11 छात्रों का नामांकन
चैनपुर. राजकीय उत्क्रमित मवि कुर्कुट टोली चैनपुर में विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत अनामांकित बच्चों को चिन्हित कर नामांकन कराया गया. जिसमें वर्ग प्रथम में सात, वर्ग षष्ठ में चार छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया. इस अवसर पर एचएम मनोज ने कहा कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को अंडा मिलेगा. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है