एनसीसी कैडेटों को योग प्रशिक्षण दिया

गुमला. एनसीसी कैडेटों का योग प्रशिक्षण के पांचवां दिन लुथरेन विद्यालय के पद्म श्री जुएल लकड़ा स्टेडियम में केओ कॉलेज, लुथेरन उवि, एसएस प्लस टू व संत इग्नासियुस उवि के 250 कैडेटों ने अपनी सहभागिता निभायी. योग प्रशिक्षक गोपाल नारायण ने कैडेटो को मयुरासन, शीर्षासन, तड़ासन आदि योग का प्रशिक्षण दिया. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:04 PM

गुमला. एनसीसी कैडेटों का योग प्रशिक्षण के पांचवां दिन लुथरेन विद्यालय के पद्म श्री जुएल लकड़ा स्टेडियम में केओ कॉलेज, लुथेरन उवि, एसएस प्लस टू व संत इग्नासियुस उवि के 250 कैडेटों ने अपनी सहभागिता निभायी. योग प्रशिक्षक गोपाल नारायण ने कैडेटो को मयुरासन, शीर्षासन, तड़ासन आदि योग का प्रशिक्षण दिया. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 19 झारखंड बटालियन एनसीसी रांची के तत्वावधान में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एम के भदानी ने कहा कि योग दिवस के अवसर पर पूरे राज्य के सभी कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर चीफ ऑफिसर मनमोहन सिंह, महानंद झा, कुलदीप प्रताप बा, हेमेंद्र कुमार भगत, किरन पुन, लाल बेंग लियाना, दीपक लोथा, राजधानी यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version