मजदूर दिवस पर नगर भवन में होगा कार्यक्रम

26 गुम 22 में बैठक में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, गुमलाझारखंड मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को संरक्षक दिलीपनाथ साहू के आवास पर अध्यक्ष दुर्गा गोप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक मई को मजदूर दिवस पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. दिलीपनाथ साहू ने बताया कि कार्यक्रम स्थानीय नगर भवन में होगा. जिसमें कोइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

26 गुम 22 में बैठक में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, गुमलाझारखंड मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को संरक्षक दिलीपनाथ साहू के आवास पर अध्यक्ष दुर्गा गोप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक मई को मजदूर दिवस पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. दिलीपनाथ साहू ने बताया कि कार्यक्रम स्थानीय नगर भवन में होगा. जिसमें कोइल ग्रुप रंगारंग नागपुरिया कार्यक्रम पेश करेगा. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा. दिलीप सिंह ने कहा कि मजदूरों के लिए एक मई का दिन खास होता है. एक मई को सभी मजदूर एक पर्व की तरह मनाते हैं. इसलिए हमारी यह भरपूर कोशिश होनी चाहिए कि इस पर्व को हम सभी हर्षोल्लास के साथ मनायें. बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समिति का गठन किया गया. जिसमें कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेवारी दुर्गा गोप, फगुवा साहू, सोमरा उरांव, रमेश गोप, सुखदेव उरांव, राबर्ट टोप्पो, घनश्याम सिंह, बासु साहू, उदय साहू, दुती भगत, हनीप अंसारी, तसलीम अंसारी, राजेश साहू, बुद्धेश्वर उरांव, प्रदीप लकड़ा, सुनील गोप, शहजाद अंसारी, कृष्णा महतो, इंद्रनाथ नायक, मनसुब अंसारी, रोजन खां, बाबू लाल राम आदि को जिम्मेवारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version