:4:::: छात्रों ने अभिभावकों को किया जागरूक
27 गुम 6 में रैली में बच्चे.बसिया. केजीवी विद्यालय बसिया के बच्चों ने सोमवार को विद्यालय चलंे चलायें अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी का नेतृत्व वार्डेन रश्मि एक्का ने किया. प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू होकर हाई स्कूल, मेन रोड, थाना मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची. वहीं वापसी के क्रम […]
27 गुम 6 में रैली में बच्चे.बसिया. केजीवी विद्यालय बसिया के बच्चों ने सोमवार को विद्यालय चलंे चलायें अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी का नेतृत्व वार्डेन रश्मि एक्का ने किया. प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू होकर हाई स्कूल, मेन रोड, थाना मोड़ होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची. वहीं वापसी के क्रम में शनिचरटोली में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया गया.