::4:::: पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम का आयोजन
27 गुम 10 में कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं.बिशुनपुर. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उवि बिशुनपुर में स्कूल चलें चलायंे अभियान के तहत पहले पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीइइओ हरेंद्रनाथ तिवारी ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि एक बालिका पढ़ी, तो पूरा परिवार पढ़ जाता है. लड़की घर […]
27 गुम 10 में कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं.बिशुनपुर. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उवि बिशुनपुर में स्कूल चलें चलायंे अभियान के तहत पहले पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीइइओ हरेंद्रनाथ तिवारी ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि एक बालिका पढ़ी, तो पूरा परिवार पढ़ जाता है. लड़की घर की लक्ष्मी होती है. इसे बोझ न समझें. विद्यालय भेजें. तभी समाज शिक्षित होकर विकास करेगा. वार्डेन प्रणिता सिंह ने कहा कि आप सभी अभिभावक अपने एवं आस-पड़ोस के सभी बच्चों को स्कूल में नामांकन करायें. एक भी बच्चा ना छूटे. तभी सरकार का यह प्रयास सफल होगा. इससे पूर्व शिक्षा पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों को जागरूक किया गया. वहीं विद्यालय में वाद विवाद, निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उषा रजनी कुजूर, रेणु सुजाता एक्का, अर्जुन प्रसाद, अनिल कुमार साहू सहित विद्यालय की छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे.