::::::डिजिटल हस्ताक्षर बनायें
28 गुम 7 में, वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलासमाहरणालय परिसर स्थित झारनेट में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने जिले के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग की. कांफ्रेंसिंग में जिले के सभी मुखिया व पंचायत सेवक का डिजिटल हस्ताक्षर बनाने का कार्य तीन माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. ताकि मजदूरों […]
28 गुम 7 में, वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारी.प्रतिनिधि, गुमलासमाहरणालय परिसर स्थित झारनेट में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने जिले के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग की. कांफ्रेंसिंग में जिले के सभी मुखिया व पंचायत सेवक का डिजिटल हस्ताक्षर बनाने का कार्य तीन माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. ताकि मजदूरों को मजदूरी भुगतान में विलंब नहीं होगी. मजदूरों को आसानी से मजदूरी का भुगतान किया जा सकेगा. सचिव ने मस्टर रॉल की इंट्री व मजदूरी भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही एमआइएस की समीक्षा करते हुए उसमें भी तेजी लाने का निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में श्री सिन्हा ने अभिसरण के तहत मनरेगा से जो कार्य करना है, उसका प्रस्ताव बना कर राज्य को भेजा गया है. जिस विभाग से मिल कर कार्य करना है. उस संबंधित विभाग से राशि की उपलब्धता की जानकारी लें. राशि है, तो ठीक है और अगर राशि नहीं है, तो इसकी जानकारी राज्य को उपलब्ध कराये. बैठक में मनरेगा मजदूरों के आधार कार्ड की प्रवृष्टि पर चर्चा की. साथ ही सचिव ने कहा कि जिन जिन प्रखंडों का 90 प्रतिशत से कम प्रवृष्टि है. उसमें तेजी लाकर 90 प्रतिशत से अधिक करायंे. मौके पर डीडीसी अंजनी कुमार, नैप निदेशक नयन तारा केरकेट्टा, बीडीओ सुनील चंद्रा, सतीश कुमार, शिशिर कुमार सिंह, अरुण उरांव, रवींद्र गुप्ता, मनरेगा सहायक नवल किशोर पांडेय सहित सभी प्रखंड के बीडीओ उपस्थित थे.