छह दिन से छात्र बबलू गायब
28 गुम 28 में बबलू को फोटो हैगुमला. खरका गांव के 16 वर्षीय बबलू कुजूर छह दिन से गायब है. परिजनों ने उसकी खोज की, लेकिन पता नहीं चला. 23 अप्रैल को वह घर से निकला था. इसके बाद नहीं लौटा. उसकी मां समिया देवी ने मंगलवार को अहतू थाने में गायब होने की प्राथमिकी […]
28 गुम 28 में बबलू को फोटो हैगुमला. खरका गांव के 16 वर्षीय बबलू कुजूर छह दिन से गायब है. परिजनों ने उसकी खोज की, लेकिन पता नहीं चला. 23 अप्रैल को वह घर से निकला था. इसके बाद नहीं लौटा. उसकी मां समिया देवी ने मंगलवार को अहतू थाने में गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि बबलू घाघरा के एसएस हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है. 23 अप्रैल को वह घाघरा जाने की बात कह कर निकला था. पर नहीं लौटा.