गबन का आरोपी बंटी पकड़ाया

गुमला. सदर थाना की पुलिस ने गबन के आरोपी सिसई प्रखंड के पुसो गढ़टोली निवासी विवेक उर्फ बंटी मिश्रा को गिरफ्तार किया है. उस पर तीन लाख 90 हजार रुपये गबन करने का आरोप है. खोरा पतराटोली निवासी चमार साहू ने पैसा गबन करने का केस किया था. इस मामले में पुलिस ने जांच करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:05 PM

गुमला. सदर थाना की पुलिस ने गबन के आरोपी सिसई प्रखंड के पुसो गढ़टोली निवासी विवेक उर्फ बंटी मिश्रा को गिरफ्तार किया है. उस पर तीन लाख 90 हजार रुपये गबन करने का आरोप है. खोरा पतराटोली निवासी चमार साहू ने पैसा गबन करने का केस किया था. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए कार्रवाई की. आइओ बबलू बेसरा ने गुप्त सूचना पर शहर के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम के समीप से उसे पकड़ा है. अभी उसे थाने में रख कर पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version