::::: बिना परमिट के चल रहे आठ टेंपो जब्त
डीटीओ मुस्तकीम अंसारी व प्रशिक्षु आइपीएस हरदीप ने अभियान चला कर टेंपो पकड़ा.28 गुम 29 में गुमला सदर थाना की पुलिसप्रतिनिधि, गुमलाजिला परिवहन विभाग व गुमला पुलिस ने मंगलवार को अभियान चला कर बिना परमिट व कागजात के चल रहे आठ टेंपो व एक सवारी गाड़ी के जब्त किया है. सभी वाहनों को अभी थाने […]
डीटीओ मुस्तकीम अंसारी व प्रशिक्षु आइपीएस हरदीप ने अभियान चला कर टेंपो पकड़ा.28 गुम 29 में गुमला सदर थाना की पुलिसप्रतिनिधि, गुमलाजिला परिवहन विभाग व गुमला पुलिस ने मंगलवार को अभियान चला कर बिना परमिट व कागजात के चल रहे आठ टेंपो व एक सवारी गाड़ी के जब्त किया है. सभी वाहनों को अभी थाने में रखा गया है. जुर्माना के बाद ही सभी वाहनों को छोड़ा जायेगा. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद वाहन चालकों में हड़कंप है. वहीं देर शाम तक डीटीओ मो मुस्तकीम अंसारी व प्रशिक्षु आइपीएस सह प्रभारी ाानेदार हरदीप पी जनार्दन ने शहर में वाहनों की जांच करते रहे. डीटीओ ने बताया कि कई वाहन ऐसे हैं, जो बिना परमिट व कागजात के चल रहे हैं. इससे सरकार को लाखों रुपये राजस्व की हानि हो रही है. पूर्व में भी अभियान चला कर वाहन चालकों को आवश्यक कागजात लेकर चलने के लिए कहा गया था. लेकिन यहां कई चालकों के पास कागजात नहीं है. परिवहन नियम के अनुसार यह अभियान चलाया जा रहा है. पांच बजे तक आठ टेंपो व एक सवारी गाड़ी को जब्त किया गया था. डीटीओ ने कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा. इसलिए सभी वाहन चालक परमिट व कागजात लेकर चलेंगे. नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. इससे पहले अधिकारियों ने दिन के तीन बजे से ही अभियान चलाना शुरू कर दिया था. सबसे पहले पटेल चौक के समीप चलाया. इसके बाद अन्य रूटों में चलनेवाली जगह पर प्रशासन ने अभियान चलाया.