जेइइ मेन परीक्षा में डीएवी के छात्र सफल
गुमला : डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र प्रेम प्रकाश साहू का चयन आइआइटी जेइइ मेन परीक्षा में हुआ है. प्रेम प्रकाश के चयन होने पर विद्यालय परिवार ने हर्ष प्रकट करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उल्लेखनीय है कि प्रेम प्रकाश करौंदी निवासी विश्वनाथ साहू व बसंती देवी का पुत्र है. प्राचार्य […]
गुमला : डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र प्रेम प्रकाश साहू का चयन आइआइटी जेइइ मेन परीक्षा में हुआ है. प्रेम प्रकाश के चयन होने पर विद्यालय परिवार ने हर्ष प्रकट करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
उल्लेखनीय है कि प्रेम प्रकाश करौंदी निवासी विश्वनाथ साहू व बसंती देवी का पुत्र है. प्राचार्य डीके महतो ने कहा कि गुमला जैसे अति पिछड़े इलाके के बच्चे जिन्हें कोई कोचिंग की सुविधा प्राप्त नहीं है, सिर्फ विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था व स्वाध्याय के बदौलत बेहतरीन उपलब्धि प्राप्त कर विद्यालय व जिले के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है.
श्री महतो ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन यह प्रयास कर रहा है कि विद्यालय परिसर में उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को विद्यालय शिक्षक बेहतर तैयारी व मार्गदर्शन दें. बधाई देनेवालों में पीके मोहंती, जीवन पांडेय, डीके सिंह सहित सभी शिक्षक शामिल हैं.