सड़क हादसे में पांच घायल

गुमला/रायडीह/घाघरा : जिले में तीन अलग-अलग स्थानों में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घायलों में सूर्या गोप (9), अखिलेश गोप (10), डब्लू साहू (26), बुधराम उरांव (22) व इंद्रनाथ सिंह (55) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. पहली घटना घाघरा के कुहीपाठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:58 AM
गुमला/रायडीह/घाघरा : जिले में तीन अलग-अलग स्थानों में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घायलों में सूर्या गोप (9), अखिलेश गोप (10), डब्लू साहू (26), बुधराम उरांव (22) व इंद्रनाथ सिंह (55) शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.
पहली घटना घाघरा के कुहीपाठ क्षेत्र में हुई. जिसमें साइकिल सवार अखिलेश गोप व सूर्या को अज्ञात बाइक ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे वे दोनों घायल हो गये. दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के मुरकुंडा ग्राम के कोयल नदी के समीप घटी. जहां बाइक सवार डब्लू साहू को अज्ञात बाइक सवार के सीधी टक्कर मारने से घायल हो गया.
तीसरी घटना रायडीह थाना के सिलम बरटोली में हुई. जहां रामजतन साहू के ट्रैक्टर में सवार मजदूर बुधराम को ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक व ड्राइवर को पकड़ कर रायडीह पुलिस के सुपूर्द कर दिया. वहीं चौथी घटना सिलम में हुई. राज मिस्त्री इंद्रनाथ सिंह, ढलाई की सेंटरिंग खोलने के क्रम में अचानक पैर फिसल जाने से छत्त से नीचे गिर पड़ा. जिससे वह घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version