पार्षद ने चलाया जागरूकता अभियान
गुमला. वार्ड नंबर 19 की पार्षद शैल मिश्रा ने विद्यालय चलंे चलायंे अभियान के तहत अपने वार्ड में भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया. भ्रमण के क्रम में डिसलरी मुहल्ला में डोर टू डोर भ्रमण कर वार्डवासियों को अपने बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया.कहा कि वार्ड के शत प्रतिशत बच्चे शिक्षित […]
गुमला. वार्ड नंबर 19 की पार्षद शैल मिश्रा ने विद्यालय चलंे चलायंे अभियान के तहत अपने वार्ड में भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया. भ्रमण के क्रम में डिसलरी मुहल्ला में डोर टू डोर भ्रमण कर वार्डवासियों को अपने बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया.कहा कि वार्ड के शत प्रतिशत बच्चे शिक्षित होने से हमारा वार्ड साक्षर वार्ड होगा. वार्ड के निवासियों के घर की बेटियों को भी बेटों के समतुल्य पढ़ाना है और बेटे-बेटियों में कोई भेद नहीं करना है. बेटियों की पहले पढ़ाई तब विदाई करनी के लिए प्रेरित किया. मौके पर गुडि़या देवी, गायत्री देवी, शकुन देवी, संगीता देवी, जानकी देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं.