इ-डिस्ट्रक्टि योजना के क्रियान्वयन को ले कार्य शुरू
बीडीओ, सीओ, अंचल निरीक्षक व प्रज्ञा केंद्र संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया.प्रतिनिधि, गुमलाजिले में एक जून से इ-डिस्ट्रक्टि योजना के तहत सर्विस प्लस वर्जन टू लागू हो जायेगा. इस योजना के लागू होते हुए जिलेवासियों को जाति, आय, आवासीय, जन्म, मृत्यु सहित अन्य प्रमाण पत्र आसानी से बन कर प्राप्त होगा. योजना के सफल क्रियान्वयन […]
बीडीओ, सीओ, अंचल निरीक्षक व प्रज्ञा केंद्र संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया.प्रतिनिधि, गुमलाजिले में एक जून से इ-डिस्ट्रक्टि योजना के तहत सर्विस प्लस वर्जन टू लागू हो जायेगा. इस योजना के लागू होते हुए जिलेवासियों को जाति, आय, आवासीय, जन्म, मृत्यु सहित अन्य प्रमाण पत्र आसानी से बन कर प्राप्त होगा. योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्य शुरू हो गया है. इस निमित्त विकास भवन में बुधवार को जिला स्तर पर एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें इ-डिस्ट्रक्टि योजना के मैनेजर अमर हेडमरे व प्रज्ञा केंद्र के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार सिन्हा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से योजना के सफल क्रियान्वयन और प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन भरने व जमा करने के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. बताया कि एक जून से जिले में इ-डिस्ट्रक्टि सेवा लागू होते ही सभी तरह के प्रमाण पत्र ऑनलाइन होगा. अब किसी भी तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक को प्रखंड अंचल कार्यालय का ज्यादा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. आवेदक को पंचायत के प्रज्ञा केंद्र से ही जिला स्तर के प्रमाण पत्र बन कर मिलेगा. इसके लिए जल्द ही सभी अंचल कार्यालयों, राज्य कर्मचारी, अंचल निरीक्षक व अंचल अधिकारियों के कार्यालयों में कंप्यूटर लगाया जायेगा. मौके पर चैनपुर एसडीओ सीमा कुमारी उदयपूरी, सिसई सीओ निशा सिंह, भरनो सीओ किरण बोदरा, अमित टोप्पो, मोदेश होरो, कंचन केशरी, दीपक कुमार सिंह, संगीता मिंज सहित अन्य प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, अंचल निरीक्षक व प्रखंड स्तर के प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे.