:4::::: सीएम का स्वागत जोरदार तरीके से होगा
29 गुम 4 में बैठक में भाजपा नेता.गुमला. भाजपा जिला कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक सत्यनारायण पटेल के आवास में बुधवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा ने की. बैठक में राज्य के सीएम रघुवर दास के गुमला आगमन पर चर्चा की गयी. चर्चा के उपरांत पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सीएम का स्वागत जोरदार […]
29 गुम 4 में बैठक में भाजपा नेता.गुमला. भाजपा जिला कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक सत्यनारायण पटेल के आवास में बुधवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा ने की. बैठक में राज्य के सीएम रघुवर दास के गुमला आगमन पर चर्चा की गयी. चर्चा के उपरांत पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सीएम का स्वागत जोरदार तरीके से करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि 9.30 बजे पूर्वाह्न सीएम हवाई अड्डा उतरेंगे. वहीं भाजपाई उनका स्वागत करेंगे. जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा ने सीएम के स्वागत के लिए प्रमुख पदाधिकारियों के बीच जिम्मेवारी सौंपी. साथ ही विद्यालय चले चलाये अभियान में सीएम गुमला प्रभारी होने पर अभियान को शत-प्रतिशत बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी इसमें सहयोग करने की अपील की. मौके पर भूपन साहू, सत्यनारायण पटेल, सरयू प्रसाद,सुनील विश्वकर्मा, महिला मोरचा जिलाध्यक्ष गायत्री देवी, अमरमनी उरांव, कंचन लाल, जगदीप भगत, हरिहर साव सहित कई भाजपाई उपस्थित थे.