दो गांव के ग्रामीण का नाम राशन कार्ड सूची में नहीं

बिशुनपुर. प्रखंड के घाघरा पंचायत के पंचायत सेवक पनचु टाना भगत के जनगणना सर्वे के दौरान लापरवाही के कारण पंचायत के वार्ड नंबर आठ हपाद व कठठोकवा गांव के किसी ग्रामीण का नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण ग्रामीण को प्रतिदिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:04 PM

बिशुनपुर. प्रखंड के घाघरा पंचायत के पंचायत सेवक पनचु टाना भगत के जनगणना सर्वे के दौरान लापरवाही के कारण पंचायत के वार्ड नंबर आठ हपाद व कठठोकवा गांव के किसी ग्रामीण का नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण ग्रामीण को प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. यहां बताते चलें कि सरकार द्वारा वर्ष 2011 में सर्वे किया गया था. लेकिन पूरे प्रखंड में सात हजार से अधिक लोगों का नाम राशन कार्ड में शामिल नहीं हुआ है. इस संबंध में बीडीओ रविंद्र गुप्ता ने कहा कि बूथ स्तरीय पदाधिकारी व डीलर के पास फार्म उपलब्ध है. जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में नहीं है. वे फार्म भर कर जमा करे. नाम दर्ज कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version