कैदी के इलाज में लापरवाही

दवा उपलब्ध नहीं करा रहा है जेल प्रशासन कैदी की स्थिति गंभीर. रांची रेफर किया गया.29 गुम 5 में, इलाजरत महादेव व पुलिस का जवान सोहन यादव.प्रतिनिधि, गुमलागुमला जेल में दो कैदियों के बीच बीते दिनों हुई मारपीट के बाद घायल महादेव महतो के इलाज में जेल प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. महादेव को सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:04 PM

दवा उपलब्ध नहीं करा रहा है जेल प्रशासन कैदी की स्थिति गंभीर. रांची रेफर किया गया.29 गुम 5 में, इलाजरत महादेव व पुलिस का जवान सोहन यादव.प्रतिनिधि, गुमलागुमला जेल में दो कैदियों के बीच बीते दिनों हुई मारपीट के बाद घायल महादेव महतो के इलाज में जेल प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. महादेव को सदर अस्पताल में भरती किया गया है. अस्पताल में दवा नहीं है. बाहर से दवा खरीदने के लिए कहा गया है, लेकिन जेल प्रशासन मरीज के इलाज के लिए दवा उपलब्ध नहीं करा रहा है. दवा लाने को लेकर बुधवार को कैदी की निगरानी कर रहे पुलिस जवान सोहन लाल यादव व जेल के एक अन्य कर्मचारी आपस में लड़ गये. बात इतनी बढ़ गयी, कि दोनों आपस में अस्पताल में ही मारपीट करने लगे. हंगामा हुआ. किसी प्रकार मामले को शांत कराया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने मरीज महादेव को रांची रेफर कर दिया है. लेकिन जेल प्रशासन द्वारा कैदी को रांची नहीं ले जाया गया है. अभी भी उसका इलाज गुमला सदर अस्पताल में ही चल रहा है. कैदी महादेव ने कहा कि जो स्थिति है, इससे लगता है कि बिना दवा के मर जायेंगे. पुलिस जवान सोहन ने बताया कि डॉक्टर ने दवा लाने के लिए पुरजा दिया. मैंने उसे जेल के कर्मचारी ठाकुर जी को दे दिया. लेकिन उन्होंने दवा लाने के बजाये पुरजा फेंक दिये. इसी को लेकर विवाद हुआ, तो हल्की झड़प हुई.