बिशुनपुर : प्रखंड के सेरका पंचायत के जंगल के समीप हाड़ाटोली गांव में जहरीला सांप के काटने से 15 वर्षीय समिता कुमारी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हाड़ाटोली निवासी चमरू उरांव की पुत्री समिता बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर में अपने मां सुखनी देवी के साथ सो रही थी.
सोने के क्रम में रात 12 बजे जहरीला सांप ने डंस लिया. परिजनों ने भगत को बुला कर झाड़-फूंक कराने लगे. अंतत: उसकी हालत बिगड़ती चली गयी. परिजनों ने गुरुवार की सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जहरीला सांप ने समिता के घर की दो मुर्गी को भी डंस लिया, जिससे उसकी मौत भी हो गयी.