मजदूरों ने मनरेगा मजदूरी वृद्धि की मांग

बसिया. प्रखंड के नारेकेला ग्राम में मजदूर दिवस के अवसर पर ममरला, पोक्टा व कुम्हारी पंचायत के ग्रामीणों ने मनरेगा अधिकार रैली निकाली. रैली तीनों पंचायतों से निकाल कर नारेकेला में आकर सभा में तब्दील हो गयी. मुख्य अतिथि ममरला मुखिया सुधीर उरांव ने कहा कि मजदूरों को मेहनत की अपेक्षा मजदूरी नहीं मिल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:04 PM

बसिया. प्रखंड के नारेकेला ग्राम में मजदूर दिवस के अवसर पर ममरला, पोक्टा व कुम्हारी पंचायत के ग्रामीणों ने मनरेगा अधिकार रैली निकाली. रैली तीनों पंचायतों से निकाल कर नारेकेला में आकर सभा में तब्दील हो गयी. मुख्य अतिथि ममरला मुखिया सुधीर उरांव ने कहा कि मजदूरों को मेहनत की अपेक्षा मजदूरी नहीं मिल रही है. जब हटेगा भ्रष्टाचार तब बंटेगा मनरेगा अधिकार. हर हाथ को काम दो काम का पूरा दाम दो के नारेबाजी भी की. तारा उरांव ने कहा कि मनरेगा में मजदूरी में वृद्धि होनी चाहिए. साथ ही सभी मजदूरों को 150 दिन का रोजगार सरकार को देना होगा. उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार मनरेगा की सभी योजनाओं व सामाजिक सुरक्षा योजना में आधार नंबर की अनिवार्यता समाप्त किया जाये. बैठक में सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करने व इन मांगों को रखने के लिए एक से सात मई तक प्रखंड स्तरीय मजदूर सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जागरूकता काम की मांग व बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए संघर्ष किया जायेगा. मौके पर सरोजनी, सुषमा भगत, रामेश्वरी देवी, कमला बा, फुलजेम्स बारला, कृष्णा गोप, महावीर उरांव सहित सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version