मजदूर अपने हक के लिए लडे़ : अनसेलम
कामडारा. प्रखंड के कुरकुरा बाजार टांड़ में मजदूर दिवस मनाया गया.मुख्य अतिथि ग्राम सभा यूनियन परिषद के सदस्य अनसेलम सुरेन ने कहा कि श्रम परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मजदूरों के हित में कई तरह के लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है. मजदूरों को अपने संवैधानिक अधिकार का हक मिलना चाहिए. एवं मजदूरों के शारीरिक व मानसिक […]
कामडारा. प्रखंड के कुरकुरा बाजार टांड़ में मजदूर दिवस मनाया गया.मुख्य अतिथि ग्राम सभा यूनियन परिषद के सदस्य अनसेलम सुरेन ने कहा कि श्रम परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मजदूरों के हित में कई तरह के लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है. मजदूरों को अपने संवैधानिक अधिकार का हक मिलना चाहिए. एवं मजदूरों के शारीरिक व मानसिक शोषण के विरूद्ध एकजुटता के साथ संघर्ष करने की जरूरत है. कार्यक्रम में मजदूरों के बीच कुदाल, खुरपी व सबल आदि का वितरण किया गया. मौके पर मनमशी सुरेन, निर्मल सुरेन, ग्लाबियर सोरेंग, लक्ष्मण सहित कई मजदूर उपस्थित थे.