मंडा पर्व आज से प्रखंड में
कामडारा. प्रखंड में लगने वाले मंडा पूजा की तैयारी प्रखंड मुख्यालय में जोरो पर है. मंडा समिति ने बताया कि तीन मई को संध्या चार बजे से भक्त शिव मंदिर में प्रवेश करेंगे. चार मई को कामडारा नगर भ्रमण कर महादेव का पूजन किया जायेगा. साथ ही पांच मई को जागरण किया जायेगा.प्रभात खबर डिजिटल […]
कामडारा. प्रखंड में लगने वाले मंडा पूजा की तैयारी प्रखंड मुख्यालय में जोरो पर है. मंडा समिति ने बताया कि तीन मई को संध्या चार बजे से भक्त शिव मंदिर में प्रवेश करेंगे. चार मई को कामडारा नगर भ्रमण कर महादेव का पूजन किया जायेगा. साथ ही पांच मई को जागरण किया जायेगा.